Breaking News in Hindi Today: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में कल 9 जून को दोपहर करीब 3 बजे भाजपा के दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

HighLights

  1. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के हुगली में वंदे मातरम भवन का दौरा किया।
  2. भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5,233 नए मामले सामने आए हैं।
  3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की अपील की है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं और कश्मीर में लक्षित हत्याओं से निपटने के लिए सुझाव लें। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5,233 नए मामले सामने आए हैं, 3,345 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के हुगली में वंदे मातरम भवन का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *