बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जून को खेले गए वनडे मुकाबले में 93 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने लगातार 6 वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार रिकॉर्ड्स की बुलंदियों पर पहुंचते जा रहे हैं. उनके निशाने पर ज्यादातर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का ही रिकॉर्ड होता है. इस बार भी बाबर कुछ ऐसा ही करने जा रहे थे, मगर बदकिस्मती रही की कोहली के रिकॉर्ड के करीब आकर ढेर हो गए.
दरअसल, शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर आजम ने पिछले 6 वनडे मैचों में 614 रन बनाए हैं. इस तरह वह लगातार किन्हीं 6 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरे नंबर पर कोहली मौजूद हैं, जिनसे बाबर सिर्फ 3 रन पीछे रह गए. वॉर्नर और हेडन को पीछे छोड़ा बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जून को खेले गए वनडे मुकाबले में 93 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने लगातार 6 वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन के मामले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन को पछाड़ दिया है. जबकि कोहली के रिकॉर्ड के करीब आकर रुक गए. टेलर और कोहली से अब भी पीछे
फिलहाल लगातार 6 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर के नाम है, जिन्होंने लगातार 6 वनडे पारियों में 628 रन बनाए थे. उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 617 रन बनाए हैं. अब कोहली के बाद बाबर आजम आ गए हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने वॉर्नर और हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा है. लगातार 6 वनडे पारियों में वॉर्नर ने 595 और हेडन ने 576 रन बनाए थे.
लगातार 6 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) – 628 रन
विराट कोहली (भारत) – 617 रन
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 614 रन
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 595 रन
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – 576 रन